bjp39s-effigy-burnt-by-former-cm-kamal-nath
bjp39s-effigy-burnt-by-former-cm-kamal-nath

पूर्व सीएम कमलनाथ का भाजपाइयों ने फूंक पुतला

छिंदवाड़ा, 25 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना की बरसी गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाकर मनाई। जानकारी के अनुसार स्थानीय फव्वारा चौक में भाजपाइयों ने नारे लगाए एवं पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया । पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि एक समय में नीरा राडिया नाम की महिला ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ हर काम के 15 प्रतिशत कमीशन लेते है, लेकिन घोटालेबाज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में 100 प्रतिशत घोटाला करते हुए 500 करोड़ रुपये डकार लिए गए। उनके द्वारा बिना ड्राइंग तैयार किये, बिना भूमि अधिग्रहण किये, पर्यावरण की एनओसी लिए बिना, ग्राम पंचायत के अनुमोदन के , बिना मुआवज़ा वितरित किए, दूसरे संभाग के उपयंत्रियों से माप दर्ज करवाकर एडवांस में 500 करोड़ का भुगतान किया गया। भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ की पोल खोलने गाँव-गाँव घर-घर जाएगी । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते छिंदवाड़ा नगर निगम में एलईडी बोर्ड के नाम पर करोड़ो भ्रष्टाचार किया । अभी कांग्रेस कोरोना जैसी आपदा में भी राजनीति करने से बाज नही आ रही। कोरोना काल मे जनता की सेवा करने की बजाय कांग्रेस जनता को भड़काने में लगी रही, जबकि संकट के समय पूरी भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में लगी रही। कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली और भोपाल के अपने एयरकंडीशन बंगले में बैठे रहे। जिलाध्यक्ष श्री साहू ने आगे कहा कि सिंचाई कॉम्प्लेक्स में इतने हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ बावजूद इसके इतनी बड़ी राशि ठेकेदार को एडवांस भुगतान कर दी गई। सिंचाई विभाग के सम्बंधित संभाग में 24 उपयंत्री और 8 सहायक यंत्री कार्यरत है, उनसे माप दर्ज न कराकर दूसरे संभाग के अधिकारियों से माप दर्ज कराए गए। ये जांच का विषय है। मात्र 20 दिनों में बिना काम के 500 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया गया। भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के पर्यावरण विभाग और वन विभाग से एनओसी तक नही ली गई। ठेकेदार को बिना ड्राइंग के एडवांस भुगतान कर देना और आज तक काम शुरू न होना भ्रष्टाचार को साबित करता है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in