bjp-state-president-said--congress-is-spreading-confusion-even-in-times-of-crisis
bjp-state-president-said--congress-is-spreading-confusion-even-in-times-of-crisis

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा- संकट के समय में भी भ्रम फैला रही कांग्रेस

भोपाल, 13 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने का है। ऐसे समय में जबकि हम सभी को मानवीयता की रक्षा के लिए जुट जाना चाहिए, कांग्रेस के लोग अभी भी भ्रम फैलाकर लोगों को डराने, गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है । शर्मा ने कहा कि पहले कांग्रेस ने वेक्सीन के बारे में भ्रम फैलाया, लेकिन हमारे युवाओं ने कांग्रेस की इन कोशिशों को असफल कर दिया, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन हरकतों से दुखी होकर ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने पर विवश हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ जी जो स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, कहते हैं पन्ना की एक नदी में 6 लाशें मिलीं। जबकि वास्तव में नदी में सिर्फ दो लाशें पाई गईं। जांच में पता चला कि ये लाशें भी उन व्यक्तियों की थीं, जिन्हें किसी विशेष बीमारी से मौत होने के कारण स्थानीय परंपरा के अनुसार जल में प्रवाहित किया गया था। कमलनाथ जी ने सिर्फ राजनीतिक वजूद बचाने के लिए जिस तरह से प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, उसके लिए उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। शर्मा ने इस दौरान यह भी कहा कि विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव अपने मोबाइल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हैं और उसे विदिशा का बताते हैं। लेकिन गौर से देखने पर वह वीडियो किसी और जगह का पाया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने पूरे संकट में एक बेसहारा व्यक्ति को भोजन नहीं कराया, कभी कोविड केयर सेंटर देखने नहीं गए, बस लोगों को गुमराह करके अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं। लेकिन प्रदेश की जनता इनसे ऐसी हरकतों का जवाब मांगेगी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in