bjp-state-president-said---will-give-tickets-to-those-who-win-whether-mla-or-old-councilor
bjp-state-president-said---will-give-tickets-to-those-who-win-whether-mla-or-old-councilor

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-जीतने वालों को देंगे टिकट, चाहे विधायक हों या अधिक उम्र के पूर्व पार्षद

. उज्जैन/भोपाल,18 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से चर्चा में कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहाकि चुनाव जीतना है, इसलिए महापौर पद के लिए विधायकों को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है। वहीं पूर्व पार्षदों को भी टिकट दिया जा सकता है,भले ही उनकी आयु अधिक हो। भाजपा चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। आयु सीमा का कोई नियम नहीं है,जीतनेवालो को टिकट दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। करीब 2 घण्टे तक चली इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत,कृष्ण मुरारी मोघे,उमाशंकर दीक्षित सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में शर्मा ने इस बात को नकार दिया कि नगरीय निकाय चुनाव में आयु की सीमा जैसा कोई बार रहेगा। साथ ही विधायक भी महापौर का चुनाव लड़ सकेंगे। ऐसा कहकर कांग्रेस की काट निकाल ली। ज्ञात रहे इंदौर में कांग्रेस द्वारा अपने विधायक संजय शुक्ल को महापौर का प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा में उपर तक हलचल मची हुई है। 25 फरवरी से पूर्व बने घोषणा पत्र का मसौदा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहाकि 25 फरवरी से पूर्व घोषणा पत्र का मसौदा बनाया जाना है। इसके लिए जिला/नगर स्तर तक जिला इकाई के लोग जाएं और आम आदमी से राय लें कि भाजपा के घोषणा पत्र में कौन से बिंदु होना चाहिए। खासतौर पर डॉक्टर्स,एडव्होकेट्स,इंजीनियर्स,पत्रकार,व्यापारी,शिक्षक,कर्मचारी,स्टूडेंट्स और गृहणियों से इस संबंध में उनकी राय ली जाए। सभी जगहों से आनेवाले फिडबेक का मसौदा तैयार किया जाए ताकि घोषणा पत्र अंतिम रूप ले सके। चुनाव पूर्व वार्ड स्तर तक होंगे अनेक कार्यक्रम शर्मा ने चुनाव संचालन समिति एवं उप समितियों के संयोजकों से कहाकि वे चुनाव पूर्व वार्ड स्तर तक आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों का खाका तैयार करें। इस बार चुनाव पूर्व प्रदेशभर में वार्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिसमें महिला सम्मेलन,हितग्राही सम्मेलन जैसे आयोजनों में सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा। पिछले 15 सालों में भरपूर विकास हुआ है नगरों का शर्मा ने कहाकि पिछले 15 सालों में नगरों का भरपूर विकास हुआ है। वर्ष-2005 के पूर्व नगरों की क्या स्थिति थी और अब क्या है,इस बात को मतदाताओं के बीच ले जाया जाएगा। बताया जाएगा कि स्वच्छ जल,सफाई,स्वास्थ्य,सड़कों से लेकर लोगों को सरकार की योजनाओं के लाभ मिले। ऐसा भाजपा सरकार ही कर सकती है। हम जीतने के लिए चुनाव में उतरेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in