डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

भोपाल, 06 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख आदर्शों में से एक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज सोमवार को जयंती है। मां भारती के सच्चे सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था। कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने या उस पर बहस की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। उन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा दिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा ‘मानवता के सच्चे उपासक, भारतीय संस्कृति के नक्षत्र, अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर चरणों में कोटिश: नमन। आपके अमूल्य और प्रखर विचार सदैव देशवासियों को मां भारती की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने वाले डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के सपनों के भारत के निर्माण पथ पर देश गतिमान है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश धारा 370 के अभिशाप से मुक्त हुआ है। हम सब आपके सपनों का भारत बनायेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संदेश में कहा ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का नारा देने वाले महान राष्ट्रवादी चिंतक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा 'जो भी कार्य आरंभ करो, गंभीरता से पूर्ण करो और तब तक संतुष्ट ना हो जब तक अपना सर्वश्रेष्ठ ना दे दो' - डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी। प्रखर राष्ट्रवादी नेता व भारतीय जन संघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर कोटिश: नमन। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नमन करते हुए कहा ‘राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी, महान देशभक्त, हम सभी के विचारपुंज के पितृपुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जन्मजयंती पर उन्हें सादर नमन। प्रदेश सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने संदेश में कहा ‘भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक एवं जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। डॉ मुखर्जी जी ने ही कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने और उस पर बहस की शुरुआत सबसे पहले की थी। उनके पद चिह्नों पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को संसद में संशोधन करके निष्प्रभावी बना दिया। डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा ‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पर्याय श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। भारत की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने का अपनी अंतिम सांस तक प्रयास करने वाले महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने सिद्धांतों एवं देश सेवा के लिए सत्ता छोडक़र राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य से जनसंघ की स्थापना की। डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की जयंती पर शत-शत् नमन। हिन्दुस्थान समाचार/ पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in