बाल गंगाधर की 100 वीं पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन
बाल गंगाधर की 100 वीं पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

बाल गंगाधर की 100 वीं पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

भोपाल, 01 अगस्त (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज यानि शनिवार को 100वीं पुण्यतिथि है। एक अगस्त 1920 को उनका मुंबई में देहांत हो गया था। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक वो महान शख्सियत थे, जिन्होंने 'स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा' का नारा दिया था। अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई में इस नारे का काफी महत्व है। लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है' का जोशीला नारा देकर स्वतंत्र भारत के लिए हर सीने में आग भर देने वाले स्वतंत्रता सेनानी, #LokmanyaBalGangadharTilak जी की 100वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता संग्राम में आपके अभूतपूर्व योगदान को युगों-युगों तक याद किया जायेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संदेश में कहा ‘"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इस लेकर रहूंगा" के उदघोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मै इसे ले कर रहूंगा' महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक श्री बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाल_गंगाधर_तिलक की पुण्यतिथि पर शत - शत नमन। "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" का प्रसिद्ध नारा देकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भारतीय जनमानस में आजादी की अलख जगाई। मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने संदेश में कहा ‘हिंदू राष्ट्रवाद के जनक और पूर्ण स्वराज्य की मांग उठाने वाले देश के लोकप्रिय नेता व समाज सुधारक लोकमान्यतिलक की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा ‘लाल-बाल-पाल की त्रिय में से प्रसिद्द भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, "लोकमान्य" बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा ‘हिन्दू राष्ट्रवाद के जनक और पूर्ण स्वराज्य की मांग उठाने वाले देश के लोकप्रिय नेता व महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in