भाजपा नेता का चालान काटना महंगा पड़ा, कोतवाली टीआई हटाए गए
भाजपा नेता का चालान काटना महंगा पड़ा, कोतवाली टीआई हटाए गए

भाजपा नेता का चालान काटना महंगा पड़ा, कोतवाली टीआई हटाए गए

- शिवपुरी से भोपाल हुआ स्थानांतरण शिवपुरी, 14 जुलाई (हि.स.)। शिवपुरी कोतवाली टीआई बादाम सिंह को हटा दिया गया है। भोपाल पीएचक्यू से आए एक आदेश के तहत कोतवाली टीआई बादाम सिंह को शिवपुरी से भोपाल स्थानांतरित किया गया है। निरीक्षक बादाम सिंह एक साल से बतौर कोतवाली टीआई शिवपुरी में पदस्थ थे। अचानक भोपाल से केवल एक नाम वाली स्थानांतरित सूची में टीआई बादाम सिंह का नाम आने से शहर में कई चर्चाएं हैं। बताया जाता है कि पिछले दिनों कोतवाली टीआई बादाम सिंह का भाजपा के पदाधिकारी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के एक समर्थक नेता से मास्क न लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया था। मास्क न लगाने पर भाजपा नेता का टीआई ने चालान काट दिया। बाद में यह बात ऊपर तक पहुंची और इसी की गाज टीआई पर गिरी है। अचानक भोपाल से आए आदेश के बाद तो टीआई भी हतप्रभ रह गए कि एकाएक उनका स्थानांतरण कैसे हो गया। बाद में राज खुला कि भाजपा नेता का चालान काटने उन्हें महंगा पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in