कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन जरूरीः बिसाहूलाल सिंह
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन जरूरीः बिसाहूलाल सिंह

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन जरूरीः बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना जैसे घातक बीमारी को लेकर काफी गंभीर हैं। हर स्तर पर इसे रोकने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी उनके मार्गदर्शन पर काम करने की आवश्यकता है। जिस तरह की स्थिति हम लोगों के कारण जिले में निर्मित हो रही है उस पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम जैसा कार्य करेंगे वैसा ही अनुसरण क्षेत्र की जनता भी करेगी इसलिए सबसे पहले हम सभी को अपने कार्यशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रमों में जिस तरह से लोगों के भीड़ मंच से लेकर सभी जगहों पर हो रही है वह ठीक नहीं हैस कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचाव के लिए हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। यह बातें शुक्रवार को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे दिल में हैं और हम भी आप लोगों से दूर रहना नहीं चाहते हैं लेकिन ऐसा समय है कि सावधानी रखना हर एक दूसरे के लिए आवश्यक है हमसे मुलाकात करने के लिए दो से तीन व्यक्ति की संख्या में आकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुलाकात कर सकते हैं। जिलाधिकारियों को दिए निर्देश खाद्य मंत्री ने कहा कि जब तक प्रभारी मंत्री की नियुक्ति जिले में नहीं हो जाती है तब तक पुलिस विभाग को छोड़कर किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा पुलिस विभाग में फेरबदल व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक होने पर स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में भी नहीं है जब तक नोट शीट और अनुमोदन नहीं हो जाता है तब तक स्थानांतरण वैसे भी नहीं किया जाएगा। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए, जिससे घातक बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके। दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य और सार्वजनिक कार्य किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in