अभिवादन में मालाओं का प्रयोग न करें, मैं आपका सेवकः बिसाहूलाल सिंह
अभिवादन में मालाओं का प्रयोग न करें, मैं आपका सेवकः बिसाहूलाल सिंह

अभिवादन में मालाओं का प्रयोग न करें, मैं आपका सेवकः बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलेगी, इस हेतु सभी नागरिक सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अभिवादन में पुष्पमाला आदि का प्रयोग न करें। सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का प्रयोग करें। हम जनता के सेवक हैं, आमजन की समस्या के लिए सदैव उपलब्ध हैं। यह बात बुधवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम छोहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहीं। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जरूरी एवं उपायों का पालन करें। उन्होंने अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास बताया। संक्रमण की स्थिति यहां नियंत्रण में है। अच्छी बात यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला सभी संक्रमितों को स्वस्थ करने में सफल रहा है साथ ही शेष मरीजों का भी स्वास्थ्य स्थिर है। इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला बधाई का पात्र है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in