Bird flu knocked in Satna district too
Bird flu knocked in Satna district too

सतना जिले में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दी

सतना, 15 जनवरी (हि.स.)। सतना जिले में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिले से भेजे गए कौवे के सैम्पल में एवियन इनफ्लूएंजा ओआईई संदर्भ प्रयोगशाला ने बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि कर दी है। रामनगर से भेजे गए कौवे के सैम्पल में एच5एन8 वायरस पाया गया है। इसके साथ ही शासन ने कलेक्टर को सतना जिले में भारत सरकार के बर्ड फ्लू एक्शन प्लान को तत्काल लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह सतना जिले के रामनगर में मृत कौवे मिल रहे थे। इन्ही में से एक मृत कौवे का सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान की एवियन इनफ्लूएंजा ओआईई संदर्भ प्रयोगशाला में भेजा गया था। जहां से शुक्रवार को सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें बर्ड फ्लू वायरस एच5एन8 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय को तत्काल प्रभाव से नियंत्रण एवं शमन की कार्रवाई प्रारंभ करने कहा गया है। जिस स्थल से सैम्पल लिया गया है उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन निगरानी और नियंत्रण की व्यवस्था के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पोल्ट्री पर निगरानी बर्ड फ्लू के वायरस मिलने के साथ ही जिले में संचालित पोल्ट्री और पोल्ट्री बाजार, फार्म, जलाशय एवं प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रैपिड रिस्पांस टीम को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है. पोल्ट्री फार्म संचालकों और पालकों को विशेष प्रशिक्षण देने तथा पोल्ट्री फार्म संचालकों को बायोसिक्योरिटी मापदण्डों के पालन के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /श्याम पटेल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in