बर्ड फ्लू: चिकिन विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन

Bird flu: chicken vendors submitted memorandum
Bird flu: chicken vendors submitted memorandum

गुना, 16 जनवरी (हि.स.)। बर्ड फ्लू के कारण लगातार हो रही पक्षियों की मौत के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिलेभर में चिकिन शॉप पर प्रतिबंध लगा रखा है। शनिवार को चिकिन व्यवसाईयों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दुकानें खुलवाने की मांग की लेकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम कार्यालय पहुंचे गुना एवं ऊमरी निवासी इन लोगों ने बताया कि चिकिन शॉप के अलावा उनके पास कोई और आय का साधन नहीं है। शासन का कोई भी वैधानिक आदेश न होने पर भी पुलिस चौकी ऊमरी द्वारा उनकी दुकानें जबरन बंद करवा दी गई है। जिसके कारण उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त चिकिन दुकानों को शासन का आदेश आने तक खुलवाया जाए। मांग करने वालों में अफसर खान, सुनील बरार, आविद खान, महेन्द्र बरार, असलम खान, शराफत खान, इकबाल खान, आनंद बरार आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in