big-action-of-administration-regarding-gwalior-road-accident-rto-aps-chauhan-suspended
big-action-of-administration-regarding-gwalior-road-accident-rto-aps-chauhan-suspended

ग्वालियर सड़क हादसे को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, आरटीओ एपीएस चौहान निलंबित

ग्वालियर, 23 मार्च (हि.स.)। ग्वालियर सडक़ हादसे को लेकर राज्य शासन ने बड़ी कार्यवाही की है। ग्वालियर आरटीओ एपीएस चौहान को निलंबित कर दिया गया है। परिवहन आयुक्त ने यह कार्रवाई की। वहीं पुलिस विवचेना में पता चला है कि बस की फिटनेस नहीं थी। बता दें कि मंगलवार सुबह ग्वालियर के पुरानी छावनी थानांतर्गत मुरार क्षेत्र में बड़ा सडक़ हादसा हो गया। बस और ऑटो की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि का ऐलान किया है। इधर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं कलेक्टर की ओर से 25-25 हजार रुपये की सहायता दे दी गई है। हादसे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in