भोपाल में लॉकडाउन के बावजूद थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 168 नये मामले
भोपाल में लॉकडाउन के बावजूद थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 168 नये मामले

भोपाल में लॉकडाउन के बावजूद थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 168 नये मामले

भोपाल, 01अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। शनिवार को लॉकडाउन का आठवां दिन है और यहां बीते आठ दिन से बाजार पूरी तरह से बंद हैं। सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद यहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भोपाल में कोरोना के 166 नये मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद लगातार दूसरे दिन यहां 168 नये मामले सामने आए हैं। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में शनिवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 168 नये पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6647 हो गई है। वहीं, भोपाल में अब तक कोरोना से 176 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि अब तक यहां 3963 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2508 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। बता दें कि भोपाल में पिछले 10 दिन से लगातार डेढ़ सौ से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। यहां एक दिन का सर्वाधिक 246 नये मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। अधिक संख्या में नये मामले आने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां 10 दिन का लॉकडाउन लगाया है जो आगामी तीन अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद भी यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in