भोपाल : टीबी हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर, पहले दिन 23 मरीज भर्ती
भोपाल : टीबी हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर, पहले दिन 23 मरीज भर्ती

भोपाल : टीबी हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोविड केयर सेंटर, पहले दिन 23 मरीज भर्ती

संभागायुक्त कियावत ने दिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.) । राजधानी भोपाल में कोविड 19 संक्रमण के उपचार के संसाधनों में वृद्धि करते हुए टीबी अस्पताल में 100 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है । शुक्रवार से शुरू इस सेंटर में हमीदिया अस्पताल से 23 व्यक्तियों को ईलाज के लिए भर्ती किया गया है। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपचाररत व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन आदि उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कियावत ने निर्देश दिए कि यहां ईलाजरत सभी व्यक्तियों को बुनियादी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी आदि की टीम यहां 24X7 उपलब्ध रहें। सभी को समय पर दवाई, खाना, गरम पानी, काढ़ा, दूध आदि दिया जाए। नियमित रूप से शौचालय साफ कराएं और परिसर में स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने प्रशासक डॉ. नवीन भाटिया को ऑक्सीजन सप्लाई टैंक के प्लेटफॉर्म को शीघ्र निर्मित करने के लिए निर्देशित किया। टीबी अस्पताल कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शर्मा एवं मेडिसिन इंचार्ज डॉ. आर एस यादव ने बताया कि यहां चार वार्ड में 100 मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वार्ड में 25 - 25 बिस्तरों को रखा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए प्रत्येक बिस्तर को एक दूसरे से 3-3 मीटर की दूरी पर रखा गया है। यहां ईलाजरत व्यक्तियों को सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in