bhopal-second-shipment-of-corona-vaccine-from-indigo-flight
bhopal-second-shipment-of-corona-vaccine-from-indigo-flight

भोपाल: इंडिगो की फ्लाइट से आई कोरोना वेक्सीन की दूसरी खेप

भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को इंडिगो की नियमित मुंबई उड़ान से राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर उतारने के बाद वैक्सी न के बक्सोंक को डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर सुरक्षा जांच के लिए ले जाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वेक्सीन से भरे बक्सों को रीजनल ड्रग सेंटर पहुंचा दिया। इंडिगो की फ्लाइट संख्या ई- 662 बुधवार सुबह 11:15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम एवं विमानतल सुरक्षा प्रभारी सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मानसिंह की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन के बक्सों को विमान से उतारा गया। इसके बाद इन्हेंा तत्काल डॉमेस्टिक कार्गो सेंटर तक पहुंचा दिया गया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन के सात बक्से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किए गए। इस दौरान डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीआइएसएफ के जवानों एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वैक्सीन को विशेष आइसोलेशन वाहन के जरिए रवाना किया गया। वैक्सीन की इस खेप को पुणे स्थित सीरम इंस्टीशट्यूट से पहले मुंबई लाया गया था, जहां से इसे भोपाल तक पहुंचाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in