सीबीएसई 12वीं में भोपाल रीजन भी टॉप लिस्ट में, मुख्यमंत्री ने दी विद्यार्थियों को बधाई
सीबीएसई 12वीं में भोपाल रीजन भी टॉप लिस्ट में, मुख्यमंत्री ने दी विद्यार्थियों को बधाई

सीबीएसई 12वीं में भोपाल रीजन भी टॉप लिस्ट में, मुख्यमंत्री ने दी विद्यार्थियों को बधाई

भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा सोमवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। कोरोना प्रभावित इस परीक्षा में देशभर में कुल 11 लाख 92 हजार 961 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 10 लाख 59 हजार 80 सफल रहे। यानी कुल 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी और वे छात्रों से करीब छह फीसदी आगे रहीं। इस बार बारहवीं में 92.15 फीसदी छात्राएं पास हुई, जबकि विद्यार्थियों को प्रतिशत 86.19 फीसदी रहा। बारहवीं की टापर लिस्ट में भोपाल रीजन भी 90.95 फीसदी परिणाम के साथ नौवें नम्बर पर रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। सीबीएसई द्वारा सोमवार दोपहर अचानक 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। विद्यार्थी cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं। सीबीएसई ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन रीजन की टॉपर लिस्ट जारी की है, जिसमें सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा। इस रीजन में 97.67 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। इसके बाद 97.05 फीसदी के साथ बेंगलुरु दूसरे नम्बर पर, चेन्नई 96.17 फीसदी के साथ तीसरे, दिल्ली वेस्ट 94.61 फीसदी चौथे, दिल्ली ईस्ट 94.14 फीसदी के साथ पांचवें, पंचकुला 92.52 फीसदी के साथ छठवें, चंडीगढ़ 92.04 फीसदी के साथ सातवें भुवनेश्वर 91.46 फीसदी के साथ आठवें, भोपाल 90.95 फीसदी के साथ नौवें और पुणे 90.24 फीसदी के साथ दसवें स्थान पर रहा। भोपाल जोन में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 90.95 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट पर पोस्ट किये संदेश में कहा है कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए मेरे सभी भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा है कि यह वह समय है जिसमें आपके भविष्य की नींव रखी जायेगी। आपका जीवन किस ओर आगे बढ़ेगा, यह तय करने का समय आ गया है। धैर्य के साथ निर्णय लेना, मैं आप सभी के साथ हूँ। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी ट्वीट कर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे भोपाल जोन के बच्चों में 90.95 फीसदी सफल रहे हैं, ये हम सभी के लिए खुशी की बात है। अभिभावकों को भी बधाई। जिन्हें इस बार सफलता नहीं मिल पाई, वो भी निराश न हों, मेहनत करें अगली बार सफलता जरूर मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in