bhopal-municipal-corporation-officer-saqib-accused-of-drunk-car-made-the-victim-sit-in-the-police-station
bhopal-municipal-corporation-officer-saqib-accused-of-drunk-car-made-the-victim-sit-in-the-police-station

भोपाल: नगर निगम अफसर साकिब पर नशे में कार चढ़ाने का आरोप, पीड़ित को थाने में बिठाया

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। निर्भया मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर छीछालेदर जारी है। इसी बीच भोपाल पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। नगर निगम के अफसर कमर साकिब के खिलाफ जब शराब के नशे में कार चढ़ाने और धमकी देने की शिकायत लेकर जब एक व्यक्ति थाने गया, तो कार्रवाई करना तो दूर, पुलिस ने फरियादी को ही थाने में बिठा लिया। टीकमगढ़ निवासी विजय ताम्रकार ने बताया कि सोमवार देर रात वह टीकमगढ़ जाने के लिए नादरा बस स्टैंड पर आए थे। बस स्टैंड के बाहर बैठे हुए थे, इसी दौरान एक कार उनकी तरफ आती दिखी। अगले की पल कार उनके सामान को रौंदती हुई उन तक पहुंच गई। वे किसी तरह जान बचाकर भागे। कार चालक शराब के नशे में था और विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं उसने बंदूक दिखाते हुए गाली-गलौज भी की। विजय ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी बनाया है। इसी दौरान हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पीड़ित विजय ने बताया कि उन्होंने टीकमगढ़ जाने के लिए टिकट कराया था, लेकिन दोनों बसें छूट गईं। पुलिस ने उन्हें ही थाने में बिठा लिया। विजय ने आरोप लगाए कि हनुमानगंज थाने के पुलिसकर्मी कहते हैं कि तुम 2 दिन बाद आना कंप्रोमाइज करा देंगे। पुलिस का कहना था कि साकिब सरकारी आदमी हैं। तुम्हारे खिलाफ और बड़ी धारा में मामला दर्ज हो जाएगा। वहीं, इस बारे में जोन-3 के एएसपी रामसनेही मिश्रा का कहना है कि मामूली बात पर कोई विवाद हो गया था। झगड़े की बात सामने आई है। मेडिकल नहीं हुआ है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी बात सामने आएगी। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in