bhopal-lockdown-in-urban-areas-of-the-state-on-saturday-sunday-decision-in-high-level-meeting
bhopal-lockdown-in-urban-areas-of-the-state-on-saturday-sunday-decision-in-high-level-meeting

भोपाल: प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में शनिवार-रविवार को लाकडाउन, हाईलेवल मीटिंग में फैसला

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में दो दिन लाकडाउन रहेगा। शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लाकडाउन रहेगा। इससे पहले बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा । वहीं, प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवरजासिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएम हाउस पर आयोजित हाईलेवल बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ वरिष्ठक अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे । मुख्यमंत्री के आदेश पर एसीएस गृह 10 अप्रैल को छिंदवाड़ा और 11 अप्रैल को कटनी के हालात का आकलन करने जाएंगे। प्रदेश के अधिक संक्रमित शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के पूर्व में जारी दिशा निर्देशों अनुसार कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए जाएंगे जहां 7-10 दिन का लाकडाउन लगाया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in