Bhopal: Kite festival today, small and big kites will fly in the sky
Bhopal: Kite festival today, small and big kites will fly in the sky

भोपालः काइट फेस्टिवल आज, आसमान में उड़ेंगी छोटी-बड़ी पतंगें

भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन और नगर निगम की मिली-जुली पहल पर मकर संक्राति पर स्ट्रीट फॉर पीपुल्स चैलेंज के तहत आज (गुरुवार को) स्मार्ट रोड पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में जहां आसमान में छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी पतंगें उड़ेंगी, साथ ही आगंतुक गुड़, तिल के साथ अनेक पारंपरिक खेलकूद का भी आनंद लेंगे। स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 8 से 10 फीट बड़ी पतंगे होंगी। इसके साथ ही लोग यहां तिल और गुड़ का भी आनंद ले सकेंगे। महिलाओं के लिए निःशुल्क मेंहदी लगवाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि भोपाल स्मार्ट सिटी शहरवासियों के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए स्ट्रीट फॉर पीपुल्स चैलेंज का आयोजन करता आ रहा है। इसी के तहत मकर संक्रांति के मौके पर काइट फेस्टिवल की थीम पर यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन डिपो चौराहा के पास श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट रोड पर होगा। कार्यक्रम के दौरान आसमान पर रंग बिरंगी विशाल आकार की पतंगे उड़ाई जाएंगी। इसमें हर आयु वर्ग के लोग निःशुल्क हिस्सा ले सकेंगे। पतंगबाजी के अलावा जुम्बा, क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकशी, साइकिलिंग आदि के इवेंट भी होंगे। आदित्य सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर तिल, गुड़ और गन्ने के स्टॉल होंगे, जहां प्रतिभागी मकर संक्राति से जुड़े परम्परागत स्वादिष्ट मिष्ठानों का आनंद उठा सकेंगे। इस मौके पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता से जुड़े इवेंट्स के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे। इवेंट्स के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा। इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in