bhopal-indefinite-strike-of-hamidia-sultania-nurses-started-sloganeering-fiercely
bhopal-indefinite-strike-of-hamidia-sultania-nurses-started-sloganeering-fiercely

भोपाल: हमीदिया-सुल्तानिया की नर्सों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, जमकर की नारेबाजी

भोपाल, 30 जून (हि.स.)। वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की लगभग 400 नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गईं। हड़ताल पर जाने से पहले सभी नर्सें बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल परिसर में बने डी-ब्लॉक के पास एकत्रित हुईं और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। राजधानी भोपाल के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की 400 नर्सें बुधवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। इस हड़ताल का फैसला एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया था। नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से आश्वासन देने के बावजूद हमारी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब हमारी मांगे पूरी नहीं होने तक काम बंद रहेगा। इधर, अस्पताल प्रबंधन ने हड़ताल को देखते हुए मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए तीन दिन के लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स और एनआरएचएम की तरफ से तैनात नर्सेस की रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई है। पहले सोमवार से होने वाली थी हड़ताल हमीदिया की 300 और सुल्तानियां की 100 नर्सेस ने अपनी मांगें नहीं माने जाने पर सोमवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया था। सोमवार सुबह नर्सेस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्रित हुई। यहां हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक और गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन के आश्वासन के बाद नर्सेस काम पर लौट गई थीं। मंगलवार को दोबारा नर्सेस यूनियन ने बैठक हुई और बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in