
अशोकनगर, 24 जुलाई (हि.स.)। एक पुराने मामले में महिला की मौत की जांच को लेकर लॉकडाउन के कारण भोपाल ग्रामीण के डीआईजी का यहां आना हुआ। भोपाल ग्रामीण के डीआईजी संजय तिवारी शुक्रवार को यहां अपने अमले के साथ आये, पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक पुराने प्रकरण में एक महिला की मौत के मामले में जांच करने आए हुए हैं। डीआईजी तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है, किसी का कहीं आना जाना नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला की मौत के मामले में यहां चिकित्सकों एवं अन्य साक्ष्यों का भोपाल न पहुंचने के कारण उनका यहां आना हुआ है। भोपाल डीआईजी तिवारी ने यहां एसपी कार्यालय में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया से प्रकरण को लेकर चर्चा कर जांच पश्चात भोपाल के लिए रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र/राजू-hindusthansamachar.in