bhopal-campaign-will-be-made-to-make-mpinagar-multi-parking-smooth-commissioner
bhopal-campaign-will-be-made-to-make-mpinagar-multi-parking-smooth-commissioner

भोपाल: एमपीनगर मल्टी पार्किंग को सुचारू बनाने की चलेगी मुहिम: कमिश्नर

भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। एमपी नगर सहित भोपाल की विभिन्न मल्टी लेवल पार्किंग में ही वाहन की पार्किंग के लिए एक दो दिन में जागरूकता सप्ताह प्रारंभ किया जाएगा। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को हुई बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं कमिश्नर नगर निगम केवीएस चौधरी कोलसानी को निर्देश दिए कि व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर एवं बैनर के जरिए जनता में मैसेज दें और माहौल बनाएं कि मल्टीलेवल पार्किंग में ही वाहन पार्क कर आमजन की यातायात सुविधा में सहयोगी बनें। मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों को पार्क न करने पर 500 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। कमिश्नर कियावत ने मासिक पास के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित करने के बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि काफी समय से एमपीनगर मल्टी पार्किंग सुविधा का आम जनता के साथ स्थानीय, व्यापारीगण भी उपयोग नहीं कर रहे हैं। मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों के खड़े होने शुरू होने से जनता को सुविधा के साथ ही समय की बचत, प्रदूषण के साथ ही ट्रेफिक जाम आदि की समस्या से निजात मिलेगी। आमजन को बढ़े ही न्यूनतम शुल्क में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि तत्काल, पुलिस सहित नगर निगम मुहिम चलाए और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in