bhopal-bike-rally-organized-to-make-ayushman-card-scheme-aware
bhopal-bike-rally-organized-to-make-ayushman-card-scheme-aware

भोपाल: आयुष्मान कार्ड योजना प्रति जागरूक करने निकाली बाइक रैली

भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला विधिक सेवा केंद्र, अरेरा हिल्स के तत्वावधान में बाइक रैली निकाली गई। रैली अरेरा हिल्स से शुरू हुई और जे.पी.अस्पताल पहुंचकर समापन हुआ। भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे संदीप शर्मा ने विधिक सेवा केंद्र के दफ्तर से रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कि रैली का उद्देश्य सभी लोगों को आयुष्मान योजना की जानकारी देना है, ताकि सभी हितग्राहियों के जल्द से जल्द कार्ड बने और योजना का लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने बताया कि योजना में गरीबों को सरकारी और निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जाता है। आयुष्मान योजना के डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ. अंशुल शुक्ला ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आयुष्मान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य बचे हुए हितग्राहियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में 4 करोड़ 70 लाख पात्र हितग्राही है। इसमें से 2 करोड़ 10 लाख लोगों के ही कार्ड बन पाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in