भोपाल: आरकेडीएफ और बंसल अस्पताल को मिली कोरोना के इलाज की अनुमति
भोपाल: आरकेडीएफ और बंसल अस्पताल को मिली कोरोना के इलाज की अनुमति

भोपाल: आरकेडीएफ और बंसल अस्पताल को मिली कोरोना के इलाज की अनुमति

संक्रमित मरीज स्वयं के व्यय पर करा सकेंगे उपचार भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब निजी अस्पतालों को भी कोरोना के उपचार की अनुमति प्रदान कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा भोपाल में आरकेडीएफ मेडिकल कालेज आस्पताल और बंसल अस्पताल में कोविड 19 के मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है। आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार इन दोनों अस्पतालों में अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वयं के खर्च पर अपना इलाज करा सकते हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की अनुमति पर इन दोनों अस्पतालों में कोविड 19 के मरीजों के इलाज किये जा सकेंगे। आरकेडीएफ मेडिकल कालेज में 225 और बंसल हॉस्पिटल में 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इन दोनों जगहों पर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आइसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है। दोनों अस्पतालों के संचालकों को गाइडलाइन के अनुसार इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मरीजों का इलाज करेंगे। कोई भी पॉजिटिव मरीज अपने निजी व्यय पर इलाज करा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in