कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने अनूपपुर से पगना सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन
कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने अनूपपुर से पगना सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने अनूपपुर से पगना सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

अनूपपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। अनूपपुर-पिपरिया-कांसा-दुधमनिया-पगना प्रधानमंत्री सड़क 9 करोड़ 7 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 15.255 किमी लम्बी सड़क का चौड़ीकरण का भूमिपूजन शनिवार को प्रदेश कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सांसद हिमाद्रि सिंह ने किया। यह सड़क का 5.5 मीटर चौड़ीकरण का कार्य नवंबर 2021 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कहा क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा, आवागमन के साधन, बिजली, सिंचाई के साधन आदि अत्यंत आवश्यक है। यह प्रदेश के नागरिकों के लिए स्वर्णिम युग है। देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सशक्त नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसा समर्पित मुखिया मिला है,हर नागरिक के विकास हेतु पूर्ण समर्पण एवं मनोयोग से कार्य करता रहूँगा। समय के साथ-साथ परिदृश्य बदल रहा है, अधोसंरचनाओं की आवश्यकताएँ एवं परिभाषाएँ बदल रही हैं, इस हेतु अधोसंरचनाओं को आधुनिक किया जा रहा है। अनूपपुर पगना सड़क को स्थानीय आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा अगर ठेकेदारों लापरवाही करता है तो टेंडर निरस्त किया कर शीघ्रता से कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण कार्य में ग्रामीणों के बने हुए घर किसी भी हालत में न तोड़े जाएँ। सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर अधोसंरचनाओं के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारम्भ की थी। इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक कदम आगे ले जाकर अब इन सुविधाओं को और सशक्त किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in