bharat-bairagi-of-ratlam-became-the-chairman-of-maharishi-patanjali-sanskrit-sansthan-bhopal
bharat-bairagi-of-ratlam-became-the-chairman-of-maharishi-patanjali-sanskrit-sansthan-bhopal

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के चेयरमैन बने रतलाम के भरत बैरागी

रतलाम, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम बरगढ़ निवासी भरत बैरागी ने सोमवार को मप्र शासन द्वारा नियुक्त महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन के रूप में राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में सरस्वती पूजन वेद पाठ के साथ पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में सतीश पिंपलीकर, लक्ष्मी नारायण पांडे, अशोक पाटीदार,सुरेंद्र शर्मा ,निरंजन शर्मा उपस्थित रहे। परमार ने कहा कि भरत बैरागी के चेयरमैन के रूप में संस्थान में पदभार ग्रहण करने से प्रदेश में संस्कृत के कार्यों में गति आएगी। इस अवसर पर महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक प्रभात राज तिवारी द्वारा नवनियुक्त चेयरमैन का परिचय देते हुए कहा गया कि भरत बैरागी संस्कृत भारती मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सक्रिय पदाधिकारी रहे हैं। यह जन अभियान परिषद जिला समन्वयक नर्मदा के पूर्णता पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन के कार्य परिषद एवं वित्त परिषद के सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं । इनके चेयरमैन नियुक्त होने से प्रदेश के संस्कृत कवियों के मध्य एक जन आकांक्षा का निर्माण हुआ है। कार्यक्रम में उपनिदेशक प्रशांत डोलस द्वारा संस्थान के कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन ने अपने आशीर्वचन में सबके सहयोग एवं समर्थन से जन-जन तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने की अभिलाषा व्यक्त की। चेयरमैन का संस्थान के सभी अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय कराया गया। इस अवसर पर चेयरमेन ने संस्थान के कार्यों से संबंधित प्राथमिकताओं से समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in