bhandara-to-be-set-up-in-pataleshwar-dham-on-mahashivratri-festival
bhandara-to-be-set-up-in-pataleshwar-dham-on-mahashivratri-festival

महाशिवरात्रि पर्व पर पातालेश्वर धाम में लगेगा भंडारा

छिन्दवाड़ा,04 फरवरी(हिं.स.)। शिव शक्ति सेवा मंडल (रजि) की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। मंडल सेवादार कृष्णा सेठिया,राकेश साहू ने बताया कि आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर श्री पातालेश्वर धाम में भंडारा लगाया जाएगा। नागा साधुओं की तपो स्थली पावन धाम श्री पातालेश्वर धाम में विगत 19 वर्षों से शिव शक्ति सेवा मंडल विशाल फलाहारी भंडारा लगाते आ रहा है। इस वर्ष भी 19 वां भंडारा लगाने जा रहा है।बैठक में विगत वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही आडिट रिपॉर्ट को पंजीयन कार्यालय जबलपुर भेजने की चर्चा हुई।भंडारे में शिवभक्तों की अच्छी से अच्छी व्यवस्था हेतु विचार किया गया साथ ही भंडारे में अनेक फलाहारी व्यंजन रखने का निर्णय लिया गया। प्रचार-प्रसार की भी सेवादारों ने चर्चा की। जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।मंडल के द्वारा कोरोना काल एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किये गए कार्यों से सभी सेवादारों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र का विमोचन 5 फरवरी को होना तय किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेवादार सुधाकर राव साबले ने की।बैठक में ,संतोष गुप्ता,जयप्रकाश गुप्ता, नरेश चौरसिया,आनंद चौरसिया, नीलेश साहू,अजय गुप्ता,कुंदन मिगलानी,मनोज चौरसिया, घनश्याम राजपूत,गोविन्द गुप्ता, चैतन्य सोनी,हीरालाल साहू, राहुल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, जगदीश उइके,शुभम गुप्ता,छोटू उस्ताद नागपुर सहित अन्य सेवादारों ने अपनी उपस्थिति दी। हिंदुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in