बैतूल जिला एक से चार अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन
बैतूल जिला एक से चार अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन

बैतूल जिला एक से चार अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन

बैतूल, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी एक अगस्त से चार अगस्त तक टोटल लॉकडाउन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राकेश सिंह बुधवार को आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर द्वारा आदेश के मुताबिक, पूरे बैतूल जिले में शनिवार एवं रविवार यानी एक और दो अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है, साथ ही आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ एवं लोगों की व्यापक आवाजाही के कारण कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए सोमवार-मंगलवार यानी तीन और चार अगस्त को भी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यानी, 31 जुलाई की सायं 8 बजे से मंगलवार 05 अगस्त को प्रात: 5.00 बजे तक जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। कलेक्टर ने आमजन से अपील है कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से पैदल अथवा वाहनों से न निकलें। लॉकडाउन के दौरान इंसिडेंट कमाण्डर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी समूचे जिले में सतत् गश्त करेंगे। आपातिक चिकित्सा कारणों को छोडक़र सभी व्यक्तियों को अपने घरों से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा है कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की दुकानें (मेडीकल स्टोर को छोडक़र) पूरी तरह से बंद रहेंगी। आपातिक चिकित्सा कारणों को छोडक़र सभी व्यक्तियों का अपने घरों से निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जिले की सीमा के अंदर सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहनों को छोडकऱ आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक समाचार पत्रों एवं दूध की मात्र डोर-टू-डोर डिलेवरी की अनुमति रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in