बैतूल, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में शनिवार, 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इससे पूर्व शुक्रवार को कलेक्टर राकेश सिंह द्वारा जिला कोल्ड चैन कक्ष (डीवीएस) में वैक्सीन का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर राकेश सिंह ने जिला चिकित्सालय बैतूल के सत्र स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं कोविड-19 वैक्सीन के रख-रखाव की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के धुर्वे, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in