betul-increased-the-threat-of-new-corona-strain-suspicious-samples-sent-to-delhi-for-high-level-investigation
betul-increased-the-threat-of-new-corona-strain-suspicious-samples-sent-to-delhi-for-high-level-investigation

बैतूल में बढ़ा कोरोना के नये स्ट्रेन का खतरा, संदेहास्पद सैम्पल उच्च स्तरीय जांच के लिए भेजे गए दिल्ली

बैतूल, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के समीपवर्ती महाराष्ट्र राज्य से लोगों की आवाजाही को देखते हुए जिले में कोरोना के खतरनाक नये वायरस स्ट्रेन के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने सचेत होते हुए कुछ संदेहास्पद नमूनों को उच्च स्तरीय जांच के लिए दिल्ली भेजा है। महाराष्ट्र राज्य से लगी हुई ग्रामीण बस्तियों को भी इस स्टे्रन के संक्रमण से बचाव के लिए अलर्ट किया गया है। यदि आप मास्क पहनकर नहीं चल रहे हैं तो आप पर बड़ी राशि का जुर्माना भी हो सकता है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शनिवार शाम को बताया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बढ़े खतरनाक कोरोना स्ट्रेन का असर जिले में प्रभावशील होने का खतरा हो सकता है। यदि यह नया स्ट्रेन जिले में असर करता है तो सभी के लिए खतरा बनेगा। उन्होंने समस्त सीमावर्ती ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए है कि वे महाराष्ट्र राज्य से आने-जाने वाले लोगों की निगरानी रखें एवं उनकी जानकारी संकलित की जाए। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सजगता बरतने की लोगों से अपील की गई है। कहा गया है कि बिना मास्क के न निकलें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए। जिन संस्थानों में कतारें लगाकर कार्य किया जा रहा है, जैस-बैंक, एटीएम इत्यादि में, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। व्यावसायिक संस्थानों में भी हैण्ड सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की व्यवस्था प्रभावी रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in