better-patient-management-in-the-district-strict-adherence-to-quarantine-rules-collector
better-patient-management-in-the-district-strict-adherence-to-quarantine-rules-collector

जिले में बेहतर हो पेशेंट मैनेजमेंट, क्वारेंटाइन नियमों का सख्ती से कराया जाए पालन: कलेक्टर

बैतूल, 31 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमले को प्रभावित व्यक्तियों के बेहतर पेशेंट मैनेजमेंट करने की जरूरत है। जिन लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है, उनसे सख्ती से क्वारेंटाइन नियमों का पालन करवाया जाए। कोई भी संदिग्ध संक्रमित सेम्पल देने के बाद अथवा पॉजिटिव व्यक्ति क्वारेंटाइन होने के उपरांत यहां-वहां कतई न घूमें, इस बात पर पैनी नजर रखी जाए। कलेक्टर बैंस ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश देते हुए कहा कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठान अथवा दुकानदार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं अथवा जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध सीधे शटर डाउन की कार्रवाई की जाए। बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों, जहां भीड़-भाड़ की संभावनाएं ज्यादा हैं, उन पर सतत् नजर रखी जाए। प्रशासनिक अमला सतत् नगरीय क्षेत्रों की गश्त करे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मैदानी अमला सजग रहे, किसी भी स्थान पर गाइडलाइन का उल्लंघन अथवा क्वारेंटाइन का उल्लंघन देखा जाता है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचित करें एवं कार्रवाई करवाएं। एक-एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर नजर रखी जाए। कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न करे। जिले में जहां कहीं भी ऐसी भीड़-भाड़ दिखती है जहां सोशल डिस्टेंसिंग अथवा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा, तत्काल वहां समुचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर माइक्रो कन्टेनमेंट तैयार किए जा रहे हैं, वहां आसपास सामाजिक सम्पर्क की गतिविधियां न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। जो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, उनके सम्पर्क क्षेत्र की भी गहनता से जांच की जाए। जिन स्थानों पर व्यक्तियों से उनका सम्पर्क रहा है, वहां सम्पर्क में रहे व्यक्तियों का सामान्य हेल्थ चेकअप भी करवाया जाए। दुकानदार अथवा उसके परिजन के कोरोना पॉजिटिव होने की दशा में, प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने, ऐसा कोई संक्रमित व्यक्ति पाये जाने जिसको यह अंदेशा हो कि अमुक दुकान में जाने से उसको संक्रमण हुआ है, संबंधित दुकान अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठान नियत दिनों के लिए बंद कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बात पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है कि टीकाकरण केन्द्रों पर संक्रमण फैलने की स्थिति न बने। परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भी कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया जाए। कोई भी संक्रमित शिक्षक परीक्षा संचालित करवाने का कार्य न करे। महाराष्ट्र से आने वाले रास्तों से आवागमन न हो, इस बात पर सख्ती रखी जाए। सारनी-पाथाखेड़ा में सामूहिक आयोजनों की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि यहां इस तरह के आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। यहां के सभी क्लब एवं कम्युनिटी हॉल बंद कर दिए जाएं। बैठक में समस्त एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एक से चार अप्रैल के बीच जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वेच्छा से बाजार बंद रखने के लिए व्यापारियों से चर्चा करने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in