beneficiaries-benefited-through-many-schemes-in-the-mystic-fair
beneficiaries-benefited-through-many-schemes-in-the-mystic-fair

रहस मेले में अनेक योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को किया लाभान्वित

सागर, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित पांच दिवसीय रहस मेले में द्वितीय दिवस गुरुवार को सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। रहस मेला परिसर में जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल 38 स्टाल लगाए गए, जिनमें मेला के द्वितीय दिवस कुल 669 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। रहस मेला के नोडल अधिकारी एवं रहली एसडीएम जितेंद्र पटेल ने बताया कि कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा मेले में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभागों द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से ना केवल लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है। मेले में 3382 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, इसीजी की जांचे निःशुल्क की गईं। पंजीकरण के बाद शिविर में मौजूद स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, ने मरीजों का परीक्षण कर निरूशुल्क दवा वितरित की। शिविर में आयोजन समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन के अवसर पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य लोगों का सम्मान किया गया गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। ऐसे बीमार मरीज जो कमजोर आर्थिक हालातों की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं, उनके लिए निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए।शिविर में सेवाएं देने आए चिकित्साको की सराहना की। एवं सम्मानित किया। मेले नशा मुक्ति की प्रदर्शनी लगाई गई। नोडल अधिकारी पटेल ने बताया कि मेले में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 3382 व्यक्तियों का इलाज किया गया। इलाज के उपरांत आवश्यकता अनुसार व्यक्तियों को दवाई प्रदान की गई।एवं अन्य जांचों के माध्यम से उपचार किया गया।श्री पटेल ने बताया कि मेला स्थल पर ही सोनोग्राफी मशीन भी स्थापित की गई है, आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्ति की तत्काल सोनोग्राफी भी कराई जा रही है।उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा विभाग की ओर से 152 प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि एक्स रे मशीन भी लगाई गई है और गढ़ाकोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। नोडल अधिकारी जितेंद्र पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड समस्त पात्र व्यक्तियों के बने इसी परिपेक्ष में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा रहस मेले में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपेक्ष में मेला स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया गया, जिसमें 552 कार्ड मौके पर ही बनाए गए। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं समग्र आईडी की आवश्यकता होती है सभी मेले में आने वाले व्यक्ति अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लेकर आ कर आए और आयुष्मान कार्ड कैंप स्थल पर ही बनवाएं। पटेल ने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त रूप से दिव्यांग शिविर भी लगाया गया है जिसमें दिव्यांगों की ना केवल दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं साथ ही आवश्यकतानुसार दिव्यांगों को उपकरण भी प्रदान किए जा रहे हैं।मेला मैं आज 350 दिव्यांग हितग्राहियों को मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। एवं 57 कृत्रिम अंग, 30 ट्रायसाइकिल, 10 श्रवण यंत्र और 5 व्हील चेयर का वितरण भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in