barwani-three-panchayat-secretaries-suspended-in-case-of-economic-irregularities
barwani-three-panchayat-secretaries-suspended-in-case-of-economic-irregularities

बड़वानी: आर्थिक अनियमितता के मामले में तीन पंचायत सचिव निलम्बित

बड़वानी, 10 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह ने बुधवार को आर्थिक अनियमितता करने के मामले में तीन पंचायत सचिवों को निलम्बित कर दिया है। निलम्बित किये गये पंचायत सचिवों में ग्राम ठेंग्चा के विरेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत बोरली के सुनिल धाडसे, ग्राम पंचायत गोगवाड़ा दीपक जाधव शामिल हैं। जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि विकासखण्ड पाटी के ग्राम पंचायत सचिव ठेंग्चा ने अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान ग्राम पंचायत उबादगढ़ में पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत 6 निर्माण कार्य अपूर्ण रखे थे। जिस पर से उन्हें 17 लाख 62 हजार 836 रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की उपेक्षा संबंधित द्वारा लगातार कर अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। वहीं विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम पंचायत बोरली के पंचायत सचिव ने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय के 2 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की राशि तीन लाख 15 हजार 840 रुपये आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाया था, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था, किन्तु वे नोटिस की उपेक्षा कर सतत अनुपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इसी प्रकार जनपद पंचायत पानसेमल के ग्राम पंचायत गोंगवाड़ा के सचिव अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान ग्राम पंचायत बालझिरी में बीआरजीएफ योजनांर्गत 4 निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाये थे, इस पर से उन्हें 7.12 लाख रुपये की राशि जमा कराने का नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस की उपेक्षा संबंधित द्वारा लगातार कर अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने उक्त तीनों पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in