bankers-should-benefit-beneficiaries-in-government-sponsored-schemes-collector
bankers-should-benefit-beneficiaries-in-government-sponsored-schemes-collector

शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करें बैंकर्स : कलेक्टर

सागर, 24 फरवरी (हि.स.)। बैंकर्स रूचि लेकर शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करें। यह निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिले के समस्त बैंक अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, एलडीएम दीपेंद्र यादव, ज्योति सक्सेना, सुरेश मोटवानी, सचिन मसीह, हरीश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर दीपक सिंह ने बैंक अधिकारियों की निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं में बैंक के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के प्रकरणों का पूरी शिद्दत के साथ शीघ्रता से निराकरण कर संबंधित हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सृजन योजना, स्टेट बैंक योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उक्त समस्त योजनाओं की प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत खादी ग्राम उद्योग योजना के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण भी एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की आर्थिक योजनाओं का अक्षरश: पालन करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में संचालित स्व सहायता समूह के माध्यम से शासन की महिलाओं को सशक्त बनाने की योजना है उसकी माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर उनको सशक्त बनाए। उन्होंने सेंट्रल बैंक, मध्यांचल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके बैंकों में लंबित प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने एलडीएम दीपेंद्र यादव को निर्देश दिए कि सभी बैंकर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए, जिसके माध्यम से प्रतिदिन की जानकारी अद्यतन की जा सके और उसकी मॉनिटरिंग की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in