महिला कर्मचारी को कोरोना सिम्टम्स मिलने पर बंद की बैंक शाखा
महिला कर्मचारी को कोरोना सिम्टम्स मिलने पर बंद की बैंक शाखा

महिला कर्मचारी को कोरोना सिम्टम्स मिलने पर बंद की बैंक शाखा

शहर के कोठीबाजार स्थित सहकारी बैंक महिला शाखा का मामला बैतूल 11 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमितों का शतक पूरा होने के बाद भले ही अधिकतर जनता अभी भी लापरवाह बनी हुई है, लेकिन कुछ लोग न सिर्फ जागरूक है बल्कि अपनी सावधानी से लोगों को भी सुरक्षित रख रहे है। ऐसे ही एक व्यक्ति है जिला सहकारी बैंक महिला शाखा कोठीबाजार में पदस्थ प्रबंधक जेके जैन। जिन्होंने अपनी शाखा में पदस्थ एक महिला केशियर को बुखार, सर्दी-खांसी और कोरोना जैसे सिम्टम्स मिलने पर महिला कर्मचारी को छुट्टी देकर अस्पताल में जांच करवाने भिजवा दिया। वहीं शनिवार को दोपहर बाद बैंक बंद कर पूरे भवन को सेनेटाइज्ड करवाया। महिला कर्मचारी का कोरोना जांच के लिए सेंपल रविवार को लिया जाएगा। शाखा प्रबंधक ने महिला कर्मचारी को रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह भी दी है। गोली खाने पर हुई शंका सहकारी बैंक महिला शाखा भावसार मार्केट कोठीबाजार में पदस्थ केशियर श्रीमति रजनी ठाकुर शुक्रवार को बैंक गई थी। श्रीमति ठाकुर को सर्दी-खांसी होने के साथ ही बुखार भी था। श्रीमति ठाकुर ब्रांच में ही बुखार की गोली खा रही थी। शाखा प्रबंधक जेके जैन ने उन्हें गोली खाते देखा तो कारण पूछने पर पता चला कि उन्हें बुखार है। छुट्टी देकर भिजवाया अस्पताल शाखा प्रबंधक जेके जैन ने बताया कि बैंक में आम नागरिकों का आना-जाना रहता है। शाखा की कर्मचारी को सर्दी-खांसी, बुखार होने पर उन्होंने एहतियात के तौर पर उन्हें चैकअप करवाने भिजवा दिया। जिला अस्पताल में उनकी स्क्रीनिंग की गई जिसमें रिपोर्ट नार्मल आई है। श्री जैन ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल रविवार को लिया जाएगा और संभवत: उसी दिन उनकी रिपोर्ट आ जाएगी। शाखा बंद कर करवाया सेनेटाइज्ड बैंक के शाखा प्रबंधक जेके जैन ने बताया कि एहतियात बरतते हुए शनिवार को दोपहर 3 बजे बैंक बंद करवा दिया। इसके साथ ही पूरी शाखा को सेनेटाइज्ड करवाया और सभी कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। श्री जैन ने बताया कि रविवार को बैंक बंद ही रहेगी। सोमवार तक महिला कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सोमवार को शाखा शुरू हो जाएगी। यदि कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने और शाखा के सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर सेंपल लिए जाएंगे। बैंक शाखा दोपहर बाद बंद होने से भले ही कुछ लोग परेशान हुए हो लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा पब्लिक प्लेस के लिए बरती गई सावधानी सभी के लिए प्रेरणादायी है। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in