बालाघाट में मिले तीन नये कोरोना पॉजिटिव, नीमच में चार ने दी कोरोना को मात
बालाघाट में मिले तीन नये कोरोना पॉजिटिव, नीमच में चार ने दी कोरोना को मात

बालाघाट में मिले तीन नये कोरोना पॉजिटिव, नीमच में चार ने दी कोरोना को मात

बालाघाट, 05 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं तो वहीं नये मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बालाघाट जिले में तीन नये संक्रमित पाये गए हैं, जबकि नीमच जिले में चार संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अपने घर रवाना किया गया। बालाघाट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में जिले में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक युवती लांजी तहसील के ग्राम बिंझलगांव की है और दो मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम अमेड़ा-भरवेली के हैं। ग्राम बिंझलगांव की युवती की ट्रेवल्स हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है, जबकि अमेड़ा के दोनों मरीज हैदराबाद से आए हैं। यह तीनों मरीज गोंगलई के क्वेरंटाईन सेंटर में रखे गए थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोबिड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले में अब तक कुल 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 19 मरीजों का उपचार जारी है। इधर, नीमच के जिला चिकित्सालय स्थित डीसीएचसी ट्रामा सेंटर से रविवार को कोरोना के चार संक्रमित मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होकर अपने घर जाने वालों में 2 नीमच और 2 जावद के निवासी हैं। जिले में अब तक कुल 434 लोग स्वस्थ होकर जा चुके हैं। जिले में अब सक्रिय प्रकरण मात्र 17 है, जिनका उपचार जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in