baba-mahakal39s-online-booking-will-be-seen-on-mahashivratri
baba-mahakal39s-online-booking-will-be-seen-on-mahashivratri

महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के ऑनलाइन बुकिंग से होंगे दर्शन

उज्जैन, 01 मार्च (हि.स.)। सोमवार को संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी योगेश देशमुख, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल,एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर महाकालेश्वर मन्दिर परिसर और मन्दिर के आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया। यह तय किया गया कि इस बार ऑन लाइन बुकिंग कराने पर ही महाशिवरात्रि पर दर्शन होंगे। यहां तक कि श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा। संभागायुक्त ने कहा कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य नियमों का पालन श्रद्धालुओं को अनिवार्यत: कराया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराना होगी। जो लोग किसी कारणवश पूर्व में बुकिंग नहीं करवा पायेंगे, उनके लिये ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जायेगी। श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के दौरान मन्दिर में प्रवेश वन.वे रहेगा, ताकि जिस मार्ग से श्रद्धालु आए,वहां से दोबारा पलटकर वापस न जा जाए। वहीं आईजी देशमुख ने कहा कि पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। कोरोना से बचाव के लिये शासन द्वारा जारी गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए पालन करवाया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन हों और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ऑनलाइन बुकिंग में पर्याप्त स्लॉट्स रखे गये हैं, जिससे श्रद्धालुओं को बुकिंग में आसानी होगी। श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्री.ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये आयें। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in