awareness-chariot-flagged-off-to-rescue-from-corona
awareness-chariot-flagged-off-to-rescue-from-corona

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता रथ को हरी झड़ी दिखा किया रवाना

अनूपपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से चाइल्ड लाइन का कोरोना जागरूकता यात्रा के का जागरूकता रथ को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के शहरी इलाकों से होते हुए प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर कमलेश पुरी, मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे। चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर ने कोरोना जागरूकता यात्रा पर बताया कि कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, ऐसी स्थिति में बच्चों के परिवारों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इस यात्रा के दौरान चाइल्ड लाइन के टीम पूरे जिले के शहर एवं प्रमुख क्षेत्र से गुजरेगी तथा इस दौरान लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को साफ रखने एवं पात्र परिवारों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करेगी। स्वास्थ्य केन्द्र से जानकारी लेनी है, जरूरत होने पर जांच करानी है। यात्रा के द्वारा गांव-गांव में जाकर कोरोना का सही संदेश प्रोजेक्टर, पोस्टर, दीवाल लेखन के माध्यम से दिया जाएगा। इस यात्रा में पंजी का संधारण किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त सुझावों को एकत्र किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in