auction-should-be-done-continuously-in-the-wholesale-garlic-onion-market
auction-should-be-done-continuously-in-the-wholesale-garlic-onion-market

थोक लहसुन प्याज मंडी में नीलामी निरंतर की जाए

रतलाम,19 जून (हि.स.)। प्रदेश के अधिकांश मंडियों में निलामी प्रतिदिन हो रही है, लेकिन रतलाम में कोरोना नियंत्रण केे बाद भी नियमित रुप से मंडी का संचालन नहीं होने से किसान-व्यापारी परेशान है। लहसुन और प्याज सढऩे-गलने वाले आईटम है तथा इसका भंडारण भी नहीं हो सकता है। रतलाम मंडी में जितना माल आता है, उतना ही लोडिंग गाडिय़ों की स्थिति के अनुरुप हो जाता है। अभी तीन दिन मंडी चलने से व्यापार में अनिश्चिता की स्थिति है, साथ ही राजस्व की प्राप्ति में भी निरंतर गिरावट आ रह है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम संघर्षशील लहसुन-प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ केे अध्यक्ष निलेश बाफना, प्रकाश जादव, रवि पाटीदार ने एडीएम भिड़े तथा मंडी के भारसाधक अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इसी के साथ कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने भी मंडी प्रभारी से चर्चा कर मंडी को नियमित रुप से संचालित किए जाने की मांग की है। मंडी मजदूर महासंघ ने भी मांग की भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी मजदूर महासंघ के प्रदेश कार्यकारी सदस्य राकेश पुरोहित ने भी कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए रतलाम कृषि उपज मंडी को प्रदेश की अन्य मंडियों की तर्ज पर पूर्ण रुप से चालू करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि मंडी पूर्ण रुप से प्रारंभ नहीं होने से श्रमिकों को बराबर रोजगार नहीं मिल पा रहा है। श्रमिक हित में मंडी का पूर्ण रुप से चालू होना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in