एटीएम के चोर को पकडऩे भुजरिया तालाब में कूद पड़ें आरक्षक

एटीएम के चोर को पकडऩे भुजरिया तालाब में कूद पड़ें आरक्षक
एटीएम के चोर को पकडऩे भुजरिया तालाब में कूद पड़ें आरक्षक

गुना, 15 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने आरोन बस स्टैण्ड पर स्थित एटीएम को कुदाली और पत्थर से तोडक़र उसे लूटने का प्रयास करने वाले एक आरोपित को भी पकड़ा है। एसपी के अनुसार आरोपित संख्या में दो थे, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान धर्मेश पुत्र रमेश सेन निवासी वृ़द्याश्रम के पीछे नानाखेड़ी गुना हाल भुल्लनपुरा एवं विजय कुशवाह पुत्र साीतराम कुशवाह निवासी वृ़द्याश्रम के पीछे नानाखेड़ी के रूप में हुई। शहर कोतवाली पुलिस को एक आरोपित धर्मेश सेन के भुजरिया तालाब किनारे बैठे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपित धर्मेश पुलिस को देखकर तालाब में कूद गया। जिसके पीछे पुलिस के आरक्षक महेन्द्र सिंह बैस ने भी पानी में छलांग लगा दी। आरक्षक ने आरोपित को पकडऩे के साथ ही उसे पानी में डूूबने से भी बचाया। दो अन्य चोरियां भी कबूली एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी विजय के साथ मिलकर शहर में हुईं दो अन्य चोरियां भी कबूली है। जिसमें दुर्गा कॉलोनी में शिवकुमार रघुवंशी के घर तथा सांई विहार कॉलोनी में विक्रम सिंह धाकड़ के घर की चोरी शामिल है। आरोपित की निशादेही से चोरी किए गए रुपयों में से 4000 नगदी, चांदी की पायलें तथा एटीएम तोडऩे के औजार गैंती आदि बरामद किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in