
रतलाम, 25 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व मे परिवहन मंत्री गोविन्दसिंह राजपूत से मिला एवं पाँच सूत्री माँगो का ज्ञापन सौंपा। परिवहन मंत्री ने सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा की। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सागर में परिवहन मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने आरटीओ प्रदीप शर्मा को ज्ञापन की प्रति देकर मंत्री राजपूत ने निर्देशित किया कि मांगों के संबंध में कानूनी रूप से अध्ययन कर नोट तैयार करें भोपाल लाकडाऊन समाप्त होने के बाद भोपाल में बैठक का आयोजन होगा जिसमे प्रमुख सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त एवं मध्य प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल रहेगा जिसमे मांगो का निराकरण किया जायेगा, एसोसिएशन के प्रतिनिधि पवन कुकरेजा ने शनिवार को सागर में दिए गए ज्ञापन की जानकारी यहां देते हुए बताया कि 20 जिलों के बस आपरेटर, प्रांतीय पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदेश के सभी बस आपरेटरों से निवेदन है किया गया कि एकता बनाए रखे जब तक शासन हमारी मांगें नहीं मानता तब तक वाहन संचालन न करे। कुकरेजा ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने बस मालिकों के आग्रह पर छ: माह का सभी टेक्स माफ कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in