विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव में होंगे 31 सहायक मतदान केंद्र
विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव में होंगे 31 सहायक मतदान केंद्र

विधानसभा अनूपपुर उप चुनाव में होंगे 31 सहायक मतदान केंद्र

अनूपपुर, 08 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों के निर्धारण एवं मतदाता सूची के सम्बंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे मतदान केंद्र जहाँ मतदाताओं की संख्या 1030 से अधिक है, वहाँ मतदान केंद्र परिसर में सहायक मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर में मतदान केंद्र 220 एवं सहायक मतदान केंद्र 31 रहेंगे। मतदान केंद्रो की कुल संख्या में परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तिथि के आधार पर अद्यतन करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। नाम जोडऩे एवं हटाने हेतु कार्यवाही जारी है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रो की संख्या के तीन गुना ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो की एफएलसी का कार्य किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बारिश के दौरान व्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए। 31 मतदान केंद्रों में होगे सहायक मतदान केंद्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर विधानसभा के 31 मतदान केंद्रो में सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेगें जिसमें 22 डोंगराटोला, 33 सकरा, 60 केल्होरी, 37 धिरौल, 40 चकेठी, 88 ताराडाड़, मतदान केंद्र 83 एवं 84 अनूपपुर, मतदान केंद्र 70 एवं 71 सामतपुर, 96-पिपरिया, 94 कांसा, 68 बरबसपुर, 107 पसला, 168 हरद, 169 छोहरी, 123 देवरी, मतदान केंद्र 146, 152 एवं 155 पसान, 163- जमुना,179 महुदा, 183 अमगवाँ, 186 क्योंटार, मतदान केंद्र 193, 195 एवं 196 जैतहरी, मतदान केंद्र 200 एवं 201 सिवनी, 207 पड़रिया तथा 218-पपरौड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सहायक मतदान केंद्र रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की संख्या पूर्ववत 220 ही रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in