assess-the-availability-of-water-during-the-summer-and-prepare-an-action-plan-collector
assess-the-availability-of-water-during-the-summer-and-prepare-an-action-plan-collector

ग्रीष्मकाल में पानी की उपलब्धता का आकलन कर कार्य योजना बनाएंः कलेक्टर

रतलाम, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पानी की उपलब्धता का आकलन करें ताकि मई, जून माह में नागरिकों को पेयजल की दिक्कत न हो । जिले का जल स्तर कितना कम हुआ है उस अनुसार कार्य योजना बनाएं। पेयजल परिवहन के लिए अभी से योजना बनाए। जल के वैकल्पिक स्त्रोत एवं अतिरिक्त व्यवस्था के लिए तैयार रहें। यह निर्देश कलेक्टर गोपालचंद डाड ने सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को इस बाबत समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन उपार्जन केंद्रों पर होने वाली खरीदी की जानकारी देना सुनिश्चित करें। खाद्यान्न भंडारण की भी पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने खाद्यान्न वितरण व्यवस्था और अन्नोत्सव के तहत वितरित राशन की मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कितने लोगों को राशन सामग्री प्रदान की जा रही है यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए कि कुपोषण के लिए जिले में किए जा रहे हैं कार्यों को मॉनिटर करें। आंगनबाडियों में जो व्यवस्थाएं की जा रही है उस पर निगरानी रखें और सेहत की बगिया और पोषण वाटिका के माध्यम से जो प्रयास किए जा रहे हैं इसे और अधिक बढ़ाएं। उन्होंने सैलाना एसडीएम को निर्देशित किया कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अमान्य दावों के पुनरीक्षण की कार्यवाही को त्वरित गति से किया जाए तथा पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर निगम, पंजीयन विभाग, उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा एवं अन्य विभागों से संबंधित बिंदुओं पर भी समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in