assembly-committees39-role-is-important-in-result-oriented-legislative-work-girish-gautam
assembly-committees39-role-is-important-in-result-oriented-legislative-work-girish-gautam

परिणाम मूलक विधायी कार्य में विधानसभा समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण : गिरीश गौतम

भोपाल, 09 अप्रैल (हि.स.)। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि निष्पक्ष, निर्मल और परिणाम मूलक विधायी कार्य-संचालन आदर्श लोकतांत्रिक प्रणाली की पहली आवश्यकता है। इससे लोकतंत्र को सही और स्वस्थ रूप मिलता है। वस्तुत: परिणाम मूलक विधायन से लोकतंत्र की सफलता सुनिश्चित होती है, जिसमें विधानसभा समितियां महती भूमिका का निर्वहन करती हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम शुक्रवार को विधानसभा भवन में वर्ष 2021-2022 की अवधि के लिए गठित वित्तीय एवं सदन समितियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा समितियां दलीय बंधनों से दूर रहकर विधायन और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करती हैं। कृषि तथा उससे संबद्ध क्षेत्रों के विकास की दिशा में शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के पर्यवेक्षण तथा परीक्षण करने के लिए कृषि विकास समिति सहित आचरण समिति एवं स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति का मध्यप्रदेश विधान सभा में द्वितीयबार गठन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि समितियों की व्यापक कार्य प्रणाली से विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य परस्पर विश्वास बढ़ेगा और जन कल्याण कार्यों को मूर्त रूप मिलेगा। विधानसा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने समिति से आग्रह किया है कि यह समिति कुशल संचालक के साथ सरकार को कुछ ऐसा सुझाव प्रस्तुत करें जिससे आम जनता को सरकार लाभ देने में समिति के निर्णय को लागू करें। सरकार को अपनी नीति पर पूर्ण विचार करना पड़े। सरकार और विधानसभा दोनों ही आम जनता को लाभ मिले, उसके लिये कार्य कर रही है। इसमें इन समितियों का क्या योगदान हो सकता है, इस पर हम सब मिलकर विचार करें। मेरा अध्यक्ष के नाते दायित्व है कि समितियों के संरक्षण एवं सहयोग में परस्पर सहयोग बना रहे, आप मुझे आवश्यकता पडऩे पर आमंत्रित कर सकते हैं, मैं आपके साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा। नवगठित समितियों के सभापतियों एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुये गौतम ने विश्वास जताया कि आप सभी योग्य सदस्य इन महत्वपूर्ण समितियों में अपनी भूमिका और दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने में सफल होंगे। इस अवसर पर डॉ. गोविन्द सिंह कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक विशेष रूप से उपस्थित थे। लोक लेखा समिति के सभापति बृजेन्द्र सिंह राठौर, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति के सभापति हरिशंकर खटीक ने भी संयुक्त समिति की बैठक को संबोधित किया। बैठक में विभिन्न समितियों के सभापति एवं सदस्य, विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in