asi-returned-from-sirsi-police-station-after-constable-returned
asi-returned-from-sirsi-police-station-after-constable-returned

आरक्षक के बाद सिरसी पुलिस थाने से गायब एएसआई लौटा

गुना, 10 फरवरी (हि.स.)। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी इंसास लेकर फरार हो गया था, जिसने बजरंगगढ़ पुलिस थाने में सरेण्डर किया, इंसास उसके घर से मिली, इसके बाद उसके विरुद्ध अमानत में ख्यानत का मामला कैंट पुलिस थाने में दर्ज किया था, कोर्ट में पेश करने के बाद उसको चांचौड़ा उप जेल भेज दिया है। नीरज के लौटते ही सिरसी पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई करण सिंह देवलिया छह फरवरी को ही गायब हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी सिरसी पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। एएसआई देवलिया बुधवार को आ गए, पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने मानसिक तनाव होने की वजह से बाहर जाना बताया। जबकि सिरसी पुलिस थाने के स्टॉफ ने उनको एक आरक्षक के साथ और गांव के दो-तीन लोगों ने उनको बीते रोज परिजनों के साथ घूमते देखा था। जानकारी के अनुसार एएसआई देवलिया के अचानक गायब हो जाने के बाद पुलिस विभाग में हडक़म्प मच गया था। इसके बाद उसकी तलाशी पुलिस ने शुरू कर दी थी। उधर देवलिया के परिजनों ने सिरसी पुलिस थाना प्रभारी पर परेशान करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी कराई तो वह अचानक सुबह सिरसी पुलिस थाना परिसर स्थित अपने घर पर पहुंच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देवलिया ने बताया कि वह सिरसी पुलिस थाने से पुलिस लाइन भेजे जाने के आदेश से मानसिक तनाव में था, इसलिए वह चला गया था।उक्त अधिकारी ने कहा कि उसने पूछताछ में छह फरवरी से गायब होने के बाद अपने आपको शिवपुरी, राजस्थान तक चला जाना बताया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in