ashoknagar-engine-panto-of-safety-commissioner39s-special-train-broken-train-stopped-with-a-bang
ashoknagar-engine-panto-of-safety-commissioner39s-special-train-broken-train-stopped-with-a-bang

अशोकनगर: संरक्षा आयुक्त की स्पेशल ट्रेन के इंजन का पेंटो टूटा, धमाके के साथ रुकी ट्रेन

अशोकनगर,12 जून(हि.स.)। अशोकनगर स्टेशन के नजदीक नई रेल लाइन पर रेल संरक्षा आयुक्त की स्पेशल ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन का पेंटो टूट गया, वहीं इंजन के ऊपर हुए धमाके के बाद ट्रेन आधा घंटे रुकी रही । ट्रेन में रेल संरक्षा आयुक्त अरविन्द जैन के साथ भोपाल रेल मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी बैठे हुए थे। दरअसल, पश्चिम-मध्य रेल भोपाल मण्डल के अशोकनगर-बीना रेल खण्ड पर अशोकनगर से ओर स्टेशन के मध्य 14 किमी रेल लाईन दोहरीकरण का काम पूरा होने पर रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत, मुंबई अरविन्द जैन निरीक्षण करने शनिवार की सुबह 9:25 पर स्पेशल ट्रेन से रेल अधिकारियों के साथ यहां आए हुए थे। नई रेल लाईन का ओर स्टेशन से अशोकनगर निरीक्षण करने पश्चात उनकी स्पेशल ट्रेन अशोकनगर स्टेशन से नई रेल लाइन पर बीना के लिए 11: 22 बजे रवाना हुई। इस बीच अशोकनगर स्टेशन से कुछ दूर पर नई रेल लाईन पर ट्रेन के आगे जाते ही फुट ओवर ब्रिज पार करते ही अचानक ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर धमाके के साथ ट्रेन रुक गई। स्पेशल ट्रेन के अचानक धमाके के साथ रुकते हुए हड़बड़ाहट में ट्रेन में बैठे अधिकारी, कर्मचारी ट्रेन से नीचे उतर आए। आगे इंजन का जायजा लेने पर पता चला कि इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर जो इलेक्ट्रिक लाइन से इलेक्ट्रिक सप्लाई के लिए पेंटो होता है, उसके टूटने के फाल्ट से धमाका हुआ है। इसके बाद रेलवे के इलेक्ट्रिक अधिकारी, कर्मचारी तत्परता के साथ इंजन के ऊपर चढ़कर पेंटो को ठीक करने में आधे घंटे तक मसक्कत करते रहे। तब कहीं जाकर आधे घंटे पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त की स्पेशल ट्रेन आगे रवाना हो सकी। संरक्षा आयुक्त ने कहा-ट्रेन चलेगी 110 की स्पीड से: रेल संरक्षा आयुक्त अरविन्द जैन अशोकनगर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन में करीब दो घंटे रुके कर रेल अधिकारियों से नई रेल लाइन को लेकर चर्चा करते रहे। इस दौरान उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उनके द्वारा अशोकनगर से ओर स्टेशन के मध्य नई रेल लाइन का निरीक्षण किया गया है, जिससे वे संतुष्ट हैं। उनका यह भी कहना था कि इस नई रेल लाइन पर 110 की स्पीड से ट्रेनें चल सकेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in