ashoknagar-corona-liberated-ward-now-ready-to-be-converted-into-iccu
ashoknagar-corona-liberated-ward-now-ready-to-be-converted-into-iccu

अशोकनगर कोरोना मुक्त, वार्ड को अब आईसीसीयू में तब्दील करने की तैयारी

अशोकनगर, 13 फरवरी (हि.स.)। जिले में कोरोना से हुई 17 मौतों के दंश झेलने के बाद यहां राहत भरी खबर है कि जिले में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने अब अस्पताल में स्थित कोरोना वार्ड को समाप्त करने के साथ उसमें आईसीसीयू वार्ड स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। सिविल सर्जन डॉ.एसएस छारी ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिला अस्पताल में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं है, कोरोना वार्ड में ताले डालते हुए अब उसमें एक नया आईसीसीयू वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। डॉ.छारी का कहना है कि यह नया आईसीसीयू वार्ड 10 बेडों का रहेगा, जिससे गंभीर बीमारी के मरीजों के उपचार करने का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस नये आईसीसीयू वार्ड के अलावा जो पुराना 20 बेडों का आईसीसीयू वार्ड है वह यथावत रहेगा। इस प्रकार अब जिला अस्पताल में आईसीसीयू वार्डों में बेडों की संख्या 30 हो जाएगी, जिससे गंभीर बीमारी के मरीजों के उपचार करने में आसानी होगी। डॉ.छारी का कहना है कि जिला अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ओपीडी वार्ड के स्थान पर एक नया प्रसूति वार्ड बनाया जा रहा है, तथा पुराने प्रसूति वार्ड को ओपीडी में तब्दील किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in