ashoknagar-civil-surgeon-and-naib-tehsildar-also-become-corona-infected
ashoknagar-civil-surgeon-and-naib-tehsildar-also-become-corona-infected

अशोकनगरः सिविल सर्जन और नायब तहसीलदार भी हुए कोरोना संक्रमित

अशोकनर, 10 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को लॉकडाउन का असर अशोकनगर में सडकों पर दिखाई दिए लेकिन कई जगहों पर लोग लापरवाही करते दिखे जो कि कोरोना जैसे भयावह रोग में खतरनाक साबित हो सकती है। शनिवार को ईसागढ़ नायब तहसीलदार, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एसएस छारी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर रिलायंस पेट्रोलपंप पर कर्मचारी ठीक तरह से मास्क लगाए बगैर ही लोगों को पेट्रोल दे रहा था। इसी पेट्रोलपंप पर एक दूसरा कर्मचारी खुद तो मास्क लगाए हुए था लेकिन दुपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने के लिए आया हुआ ग्राहक मास्क नहीं लगाए हुए था फिर भी उसे पेट्रोल दिया जा रहा था जबकि प्रशासन के निर्देश हैं कि मास्क नहीं तो सेवा नहीं। इसी तरह गुना से आई यात्री बस का ड्राइवर भी बिना मास्क लगाए हुए मिला। दुकानदारों ने दिया मास्क नहीं तो सेवा नहीं का संदेश: ऐसा नहीं है कि सभी लोग लापरवाही बरत रहे हैं बहुत से लोग कोरोना के प्रति न केवल खुद जागरूक हैं बल्कि दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। पार्थ कंसल्टेंट के प्रोपराइटर इंजीनियर अंकुर शर्मा उन लोगों को परामर्श नहीं दे रहे हैं जो मास्क नहीं लगाए होते हैं भले ही इसके लिए उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़े। इसी तरह डीके मोबाइल के संचालक डीके वशिष्ठ भी ग्राहकों को मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं एवं जो ग्राहक मास्क नहीं लगाते हैं उन्हें सेवाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं। दुकानदारों की यह जागरूकता लोगों को कोरोना से बचाने में अहम भूमिका अदा करेगी। कोरोना संक्रमण के लिए नियंत्रण हेतु कलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक कोरोना टेस्टिंग हेतु सेम्पिल लिए जाएं। उन्होंने कहा कि कम से कम 600 सेम्पल प्रतिदिन लिए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित 7 फीवर क्लीनिक हैं। बाहर से आने वालों को होम क्वारेंटाईन के निर्देश: कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे प्रदेश एवं अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखकर उनका टेस्ट कराया जाए। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कराया जाए। बैठक में निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर शहरी क्षेत्र में सीएमओ द्वारा सतत मॉनीटरिंग की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले लोगों की संबंधित जनपद सीईओ द्वारा मॉनीटरिंग की जाए। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया जाए। बढ़ते असर व प्रतिदिन बड़ी संख्या में सामने आ रहे पॉजिटिव केस के बाद अब पॉजीटिव व्यक्ति की ट्रेवल्स हिस्ट्री, फस्र्ट कान्टेेक्स, ट्रेकिंग की जाएगी। जो पॉजीटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे है उनकी निगरानी सतत रूप से रखी जाएगी। जिला चिकित्सालय में 24 घंटे कोरोना कमांड सेंटर संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 1075 है। कलेक्टर ने प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व सिविल अस्पताल में भी कोविड वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in