as-the-60-hour-lockdown-opened-the-crowd-gathered-in-the-markets-the-administration-was-sad
as-the-60-hour-lockdown-opened-the-crowd-gathered-in-the-markets-the-administration-was-sad

60 घंटे लाॅकडाउन का खुलते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, प्रशासन रहा उदासिन

मंदसौर, 12 अप्रैल (हि.स.) । मंदसौर में 60 घंटे के लाॅकडाउन के बाद सोमवार को सामान्य रोज मर्रा की तरह बाजार खुले लेकिन बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगो को भीड़ देखकर लगकर रहा था कि कहीं 60 घंटे लाॅकडाउन की मेहनत पानी में नहीं चलाई। भीड़ को देखते हुई यातायात पुलिस को भी व्यवस्था में परिवर्तन करना पड़ा। मंदसौर में शुकवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक का 60 घंटे का लाॅकडाउन लगाया था। इस दौरान मंदसौर नगर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। लेकिन सोमवार को जैसे ही बाजार खुले लोगों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। मंदसौर के प्रमुख बाजार सम्राट मार्केट, कालाखेत, कालिदास मार्ग, घंटाघर, सदर बाजार में लोगोें की अथाह भीड़ थी। दुकानदारों के अनुसार भीड़ का प्रमुख कारण शादीयों की सीजन है पिछले माह तारा अस्त होने के कारण और उससे पहले मल मास होने के कारण शादियों के मुहूर्त नहीं थे अब अप्रैल और मई में खूब शादियां है जिसकी भीड़ बाजारों में पड़ रही है। लाॅकडाउन का डर सता रहा बाजार खुलने पर भीड़ बढ़ने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि लोगांे को यह डर भी सता रहा है कि कभी भी लम्बा लाॅकडाउन लग सकता है ऐसे में हर व्यक्ति अपने काम का सामान खरीदकर घर में रखना चाहता है। हालांकि जिला प्रशासन स्पष्ट कर चुका है अभी की स्थिति में मंदसौर में लम्बे लाॅकडाउन की कोई संभावना नहीं है। यातायात पुलिस को करना पड़ा व्यवस्था में परिवर्तन यातायात पुलिस ने सोमवार को बाजारों में वैवाहिक सीजन की भीड़ को देखते हुए सदर बाजार, धान मंडी में तीन पहिया, चार पहिया वाहन प्रतिबंधित कर दिये है। वैवाहिक सीजन एवं शनिवार रविवार को लॉकडाउन होने के कारण मंदसौर शहर के बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त भीड़ दृष्टिगत हो रही है। अतः ट्रैफिक जाम से बचने तथा जनता और व्यापारियों की आवागमन सुविधा को देखते हुए सदर बाजार तथा धान मंडी क्षेत्र को तीन पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उक्त क्षेत्रों में दोपहिया वाहन को आने जाने की छूट दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in