गौरेया संरक्षण दिवस पर परिंदो के दाने-पानी की व्यवस्था की

arranged-for-the-grain-water-of-birds-on-gaurayya-conservation-day
arranged-for-the-grain-water-of-birds-on-gaurayya-conservation-day

रतलाम, 20 मार्च (हि.स.)। गोरैया संरक्षण दिवस के अवसर पर शनिवार को नागरिकों द्वारा पक्षियों का जीवन बचाने की अपील गई। साथ ही घरों की छत, आंगन तथा पेड़ों पर अलग-अलग बर्तनों में कई अलग-अलग स्थानों पर पक्षी-परिंदों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था की गई है । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के अनुसार नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बंशीलाल कुमावत, जितेंद्र गुजरिया, राकेश गहलोत, दिनेश गहलोत, शंभू लाल कुमावत, अंकित राठौर, श्यामसुंदर परिहार सहित आदि द्वारा अपने घरों की छतों पर सकोरे में पानी भरकर इस अभियान का हिस्सा बने। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in