armed-masked-bike-riders-fired-indiscriminately-on-banakhandi-road
armed-masked-bike-riders-fired-indiscriminately-on-banakhandi-road

हथियारबंद नकाबपोश बाइक सवारों ने बनखण्डी रोड़ पर चलाईं अंधाधुंध गोलियां

- राहगीर महिला घायल, आधा दर्जन बसें क्षतिग्रस्त मुरैना, 08 मई (हि.स.)। आतंक का बदला आतंक से देने के लिये शनिवार दोपहर में बनखण्डी रोड़ के एक किलोमीटर के क्षेत्र में दो दर्जन बाइक सवारों ने कोहराम मचा दिया। हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक बसों को जहां क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं गोली लगने से डाक्टर के पास जा रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है। जिनसे घटना व शामिल बदमाशों की जानकारी ली जा रही है। शनिवार दोपहर में बनखण्डी रोड़ निवासी उस समय भयभीत हो गये जब अचानक दर्जनों बाइकों पर आये नकाबपोश ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। लोगों के घरों को निशाना बनाया गया, वहीं बाहर खड़े वाहनों पर भी गोलियां व पथराव किया गया। इस रोड़ पर खड़ी आधा दर्जन बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह बदमाश लगभग 2 घंटे तक इस सडक़ पर अपना आतंक फैलाते रहे। पुलिस के आते ही यह बदमाश भागने लगे। एक सिद्ध स्थान का जयकारा लगाते हुये इन बदमाशों ने राहगीरों पर भी हमला करने की कोशिश की। इस घटना के कारण बनखण्डी रोड़ के दोनों तरफ की गलियों में बसे लोग भयभीत होकर अपने घरों में चले गये। कुछ लोगों के घर की छतों पर चले हुये राउण्ड भी मिले हैं। वहीं सडक़ किनारे खड़ी बस के पास दर्जनों चले हुये राउण्ड बिखरे हुये पड़े थे। बदमाश जब ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे उसी दौरान सुनीता शर्मा नाम की महिला चिकित्सक को दिखाने के लिये सडक़ से गुजर रही थी। इस महिला के सिर में गोली लगी है। यह महिला गोली लगते ही सडक़ किनारे गिर गई। बदमाशों के जाने के बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये लाये। यहां जांच के साथ उसका इलाज किया जा रहा है। घायल महिला के पति ने जिला चिकित्सालय में बताया कि गोली चला रहे युवकों की गोली से उसकी पत्नी घायल हुई है। वहीं बनखण्डी रोड़ निवासी एवं बस संचालक रणसिंह सिकरवार ने बताया कि अचानक आये दर्जनों हथियारबंद युवकों ने उनकी बसों को निशाना बनाया। लॉकडाउन के कारण घर के बाहर सडक़ किनारे खड़ी बसों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस गोलीबारी में बस संचालक सोनू सिकरवार की बस पर भी गोलियां चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बनखण्डी रोड़ निवासी संदीप राजपूत के घर में भी गोलियां दागी गई जो कि शटर तोडक़र अंदर तक पहुंच गईं। विगत दिवस भी एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय पर लाठी-डण्डों से हमला कर एक युवक से मारपीट की थी। मुरैना कोतवाली क्षेत्र के रविनगर न्यू आमपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा एक समुदाय पर अभद्र टिप्पणी फेसबुक के माध्यम से की, जिसमें दोनों तरफ से प्रतिकार होकर 7 मई की धमकी दी गई। इसमें एक समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा पथराव व गोलीबारी करते हुये रविनगर में आतंक पैदा कर दिया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से मामले में समझौता हो गया था। शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस ने दोनों समुदाय के प्रतिष्ठित समाजसेवियों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें एक पक्ष ही बैठक में आया जबकि दूसरे पक्ष के युवाओं ने बनखण्डी रोड़ पर दहशत फैला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चला रहे बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया। इनमें से आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों पर कार्यवाही की जा रही है। मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. रायसिंह नरवरिया ने बताया कि दोनों पक्षों में कल सुलह हो गई थी। आज एक पक्ष ने इस घटना को अंजाम दिया है। गोली चलाने वाले युवकों की पहचान व तलाश कर रहे हैं। इन पर आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in